Mainpuri : फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर के जनसेवा केंद्र संचालकों से ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

Mainpuri : मैनपुरी पुलिस ने गूगल पर फर्जी वेबसाइट/प्लेटफॉर्म बनाकर जनसेवा केंद्र संचालकों को अधिक मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने AEPS और आधार से जुड़े कार्यों के नाम पर देश के कई राज्यों में लगभग 270 जनसेवा केंद्र संचालकों को अपना शिकार बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम राजपुर कलां निवासी शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ECL PE PVT LTD नामक कंपनी की यूजर आईडी दिलाने के नाम पर AEPS, आधार से पैसे निकालने और आधार करेक्शन की सुविधा देने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया।

एसपी सिटी अरुण कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी साइबर के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने तकनीकी विश्लेषण शुरू किया। जांच में सामने आया कि अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र अरविन्द कुमार, निवासी ग्राम वंशी गौरा, थाना कोतवाली मैनपुरी, स्थायी पता ईएमई एन्क्लेव मधुनगर, थाना सदर बाजार आगरा, ने जयपुर (राजस्थान) के पते पर ECL PE PVT LTD के नाम से फर्जी वेबसाइट/प्लेटफॉर्म तैयार कराया था।

ठग अधिक मुनाफा देने का देते थे लालच

पूछताछ में गिरफ्तार ठग ने बताया कि वह गूगल के माध्यम से जनसेवा केंद्र संचालकों का डेटा जुटाता और मोबाइल पर कॉल कर अन्य वेबसाइटों/एप्स से अधिक मुनाफा देने का लालच देता था। जो संचालक उसकी बातों में आ जाते, उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाते। AEPS के माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन की राशि पोर्टल के वॉलेट में दिखती थी, लेकिन निकासी नहीं हो पाती थी। जब पीड़ित शिकायत करते, तो 20 हजार रुपये पहले जमा करने की शर्त रखी जाती। जमा की गई राशि अभियुक्त अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेता था।

मैनपुरी के साथ अन्य राज्यों में भी फैला ठगी का नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, ठगों द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड सहित अन्य राज्यों में लगभग 270 जनसेवा केंद्र संचालकों को फर्जी यूजर आईडी/पासवर्ड दिए गए। देश के कई राज्यों से इस संबंध में NCRP पोर्टल पर शिकायतें भी दर्ज हैं, जिनकी गहन जांच जारी है। ठगों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों और राज्यों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मैनपुरी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान वेबसाइट, लिंक या अधिक मुनाफे के झांसे में न आएं और साइबर ठगी की सूचना तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल या नजदीकी थाने में दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें