
मैनपुरी शहर में बुधवार सुबह करहल रोड पर एक सड़क दुर्घटना में 6 वर्षीय छात्रा गोरांशी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह लगभग 8 बजे सेंट मैरी स्कूल की कक्षा एक की छात्रा गोरांशी तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई थी।
गोरांशी मिश्रा मूल रूप से बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम काकन की निवासी थीं और अपने परिवार के साथ मैनपुरी के श्रृंगार नगर में राघवेंद्र कुशवाहा के मकान में किराए पर रहती थीं। बुधवार सुबह वह अपनी ममेरी बहन सोनाक्षी मिश्रा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।
श्रृंगार नगर मोड़ पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बालू लदे डंपर ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण गोरांशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सोनाक्षी घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। बेटी का शव देखकर मां बेहोश हो गईं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : BLO ने क्यों खाया जहर? मौत से पहले पत्नी से कहा था- SDM, BDO और लेखपाल बना रहे थे दबाव… SIR ने ली एक और जान!












