
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली पुलिस ने बहुचर्चित जमीनी विवाद में फायरिंग कर चार लोगों को घायल करने वाले भू-माफिया संजय गुप्ता को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को महेवागंज चौकी प्रभारी दीपक तिवारी और पुलिस टीम ने उसे उसकी लाइसेंसी राइफल के साथ दबोच लिया।
संजय गुप्ता पर आरोप है कि उसने अपने साथियों संग मिलकर गरीब ग्रामीणों के आशियानों पर कब्जा करने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें एक महिला और दो मासूम बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
तीन दशक पुराना विवाद बना था खूनी संघर्ष –
यह विवाद लखीमपुर सदर क्षेत्र के सफीपुर गांव स्थित कटुई पुरवा में हुआ था, जहां मंगलवार देर शाम जमीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि यह बस्ती करीब 30 साल पूर्व तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर बसाई गई थी। इस जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर और ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अब अदालत में भी विचाराधीन है।
मंगलवार शाम को प्रॉपर्टी डीलर संजय गुप्ता और देशराज वर्मा अपने साथियों संग गांव पहुंचे और कथित रूप से कब्जा हटवाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिससे मामला इतना बढ़ गया कि प्रॉपर्टी डीलरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
महिला और मासूम गोलियों की चपेट में –
इस गोलीबारी में मंजू (50) पत्नी हजारी, तरन्नुम (30) पत्नी बब्लू, तीन वर्षीय जोया पुत्री बब्लू और पांच वर्षीय जैद पुत्र बग्गल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने फौरन संभाला मोर्चा, गांव में सुरक्षा कड़ी –
घटना की सूचना पर शहर कोतवाल हेमंत राय, सेठ घाट चौकी प्रभारी सुनील सिंह, महेवागंज चौकी प्रभारी दीपक तिवारी और ट्रेनी दरोगा डिंपल कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर हालात काबू में लिए और गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई।
प्रमुख आरोपी पर शिकंजा, बाकी की तलाश जारी –
प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि आरोपी संजय गुप्ता को उसकी लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।