25 हजार का ईनामी महताब चिकना एसओजी ने दबोचा

सीएए व एनआरसी के विरोध में किया था हंगामा, 2019 से चल रहा थ फरार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। एसओजी टीम ने 25 हजार के ईनामी बदमाश मेहताब उर्फ चिकना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सीएए व एनआरसी के विरोध में हंगामा किया था। वह 2019 से फरार चल रहा था।

एसओजी प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री ने बताया, मुखबिर की सूचना पर मेहताब उर्फ चिकना पुत्र गफ्फार निवासी हरि का पुल अहमद नगर थाना लिसाड़ीगेट को बिजली बम्बा बाईपास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर गत 20 दिसंबर 2019 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने 1400-1500 व्यक्तियों द्वारा सीएए, एनआरसी के विरोध में धारा-144 का उल्लघंन कर एकत्र होना, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देना, अवैध असलहों से फायर करना, सरकारी सम्पत्ति फैंटम आदि में आग लगा देने के सम्बन्ध में थाना नौचन्दी पर मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान शातिर मेहताब का नाम प्रकाश में आया। मेहताब उर्फ चिकना को पकड़ने के काफी प्रयास किए गए। मेहताब उर्फ चिकना पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें