
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भिटौली में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बाबा साहेब के संविधान में संशोधन को लेकर बयान दिया।
शनिवार को विकास खण्ड घुघली के ग्राम सभा पचरुखिया दलित बस्ती में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर और हमारे संविधान में निहित मूल्यों की विरासत को संरक्षित और सुरक्षित करने के क्रम में संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की मूल्यों की रक्षा के लिए आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में केन्द्र की सरकार बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान में संशोधन कर संविधान को कमजोर करना चाहती है, आरक्षण को समाप्त करना चाहती है और दलितों को दबाने का कार्य करके लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है जिसका हम सब कांग्रेसजन संघर्ष के बल पर अन्तिम क्षण तक विरोध करके संविधान की रक्षा करेंगे जिससे कि दलितो को दबाने, आरक्षण को समाप्त करने एवं बाबा साहब का अपमान करने नही दिया जायेगा। हम सब कांग्रेसजन मांग करते है कि बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने वाले भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
इस कार्यक्रम में गोपाल शाही, गामा प्रसाद, इश्तेयाक अहमद, डॉ० घनश्याम मिश्र, असलम अली, तामेश्वर पाण्डेय, व्यापारी शर्मा, रतन कुमार पाण्डेय, अफगन अली, बृजनारायन शर्मा, छेदी प्रसाद, वीरेन्द्र रिछारिया, सुदामा प्रसाद, इन्द्रा, नीतू, सुनीता, बिमलावती, पुनीता, कमलावती, जंगबहादुर, मल्खा, मंगल, ब्रम्हा, रामअवध, लक्ष्मण, राजू, रघुवंशी, राजकुमार, अमित, सुनील, रिंका, लाइची, बासमती, सुमन, बीना, भभूती, रामदास, शिवपूजन, दलसिंगार, रमेश जायसवाल, ध्रुवनारायन वर्मा, कलामुददीन, अविनाश नंदलाल, महेश, गुड्डू, पोशन, राजेन्द्र, स्वामीनाथ, जंत्री, शिवशंकर, नारमन, यदुराई, हरिश्चन्द्र, प्रेम, अनिरूद्ध, मंगरू, बिदेशी, रामधनी, राममूरत, सनेही, इासमन, रामबेलास, अनिल, दिलीप, प्रहलाद, आदि मौजूद रहें।










