नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आज समापन

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : चिउटहां बाजार में सिसवा ब्लॉक के खजुरिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का भव्य समापन मंगलवार को महाप्रसाद (भंडारे) के आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूरे भक्तिभाव से इस पावन अवसर पर भाग लिया।

महायज्ञ की सफलता में सहयोगियों का योगदान

यज्ञाचार्य पंडित देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में खजुरिया, चिउटहां, रामपुर कला, गौनरिया सहित आसपास के गाँवों के श्रद्धालु एवं समाजसेवी लोगों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी समरसता और सद्भावना की भावना मजबूत होती है।

भक्तिमय माहौल और श्रद्धालुओं की आस्था

पूरे नौ दिनों तक मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहा। प्रतिदिन संकीर्तन, प्रवचन और हवन-पूजन के कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। महायज्ञ के दौरान भक्तों ने विष्णु भगवान के पावन मंत्रों का उच्चारण किया और दिव्य कथा श्रवण कर आत्मिक आनंद की अनुभूति प्राप्त की।

भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं, जहां पूड़ी, सब्जी, हलवा और अन्य प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे एक महान आध्यात्मिक अनुभव बताया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

इस धार्मिक आयोजन में कई श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से फुन्नी शर्मा, झिंगुर गुप्ता, गिरीश चंद्र, रोहित, मोनू, सोनू, गुलशन, मनीष, मुकेश आदि शामिल थे। सभी ने महायज्ञ की सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की कामना की।

समाज में भाईचारे और श्रद्धा का संदेश

विष्णु महायज्ञ के सफल आयोजन से क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करने का संकल्प लिया, ताकि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को और अधिक सशक्त किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल