सेंचुरी वन बना तस्करी का अड्डा, जंगल से सागौन के बीज लेकर बाहर बेंच रहें तस्कर

भास्कर ब्यूरो

चौक बाजार, महराजगंज। जिले में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज क्षेत्र अंतर्गत जगपुर वन चौकी के जंगल से सागौन का बीज इकठ्ठा कर पिकअप पर लादकर बाहर भेजा जा रहा था। जिसकी जानकारी लेने पर पिकअप चालक ने बताया कि सुग्रीव नामक व्यक्ति पकड़ी के द्वारा खरीदा गया है, जो बेलवा चाफी से पिकअप पर लोड करके ले जाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पकड़ी रेंज क्षेत्र के जगपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा बेलवा काजी चाफी टोला के कुछ लोगों द्वारा वन सेंचुरी जंगल से सागौन का बीज इकठ्ठा कर लगभग 20 बोरा पिकअप संख्या यू पी 53 बी टी 5195 पर लोड करके तस्करी के लिए बाहर भेजा जा रहा था।

चालक द्वारा जानकारी लेने पर बताया कि पकड़ी रेन्ज के सटे निजी पौधशाला पर सुग्रीम नामक व्यक्ति का जा रहा है। जो रेंजर के संज्ञान में है।लेकिन इस बात की जानकारी रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी से लेने पर पता चला कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। जांच कर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर