
Mahrajganj : महराजगंज जिले में घुघली थाना अंतर्गत ग्राम सभा पटखौली में सांय 8:45 बजे के करीब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घुघली थाना अंतर्गत पटखौली में मेन रोड से 100 मीटर अंदर बगीचे में एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा है।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि मेन रोड पर लावारिस मोटरसाइकिल पड़ी है तथा 100 मीटर अंदर बगीचे में अधजला शव पड़ा है। शव के पास से दो मोबाइल, एक खाली प्लास्टिक बोतल, एक माचिस की डिब्बी पुलिस ने बरामद की। मृतक की पहचान सोमनाथ मोदनवाल पुत्र घनश्याम मोदनवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी खड़ा बाजार, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मृतक का निचला हिस्सा जला हुआ था, चेहरा जलने से बच गया है। शव देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि मृतक का पहचान छुपाने की प्रयास नहीं किया गया है।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मृतक का शव मिलने से करीब 1 घंटे पहले, वह रामपुर बलडीहा में जोगिया नहर की पुलिया से शराब के नशे में कूदने का प्रयास कर रहा था, जिसे मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से मना किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच में लगी हुई है।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’











