Mahoba : राजमार्ग किनारे खड़ा ट्रक हुआ चोरी, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

Mahoba : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़ा ट्रक गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ट्रक के न मिलने पर वाहन स्वामी ने थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय का सहारा लिया। जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

महाराष्ट्र के दहिसर थाना क्षेत्र के कबीर मार्ग ज्ञानेश्वर नगर रावलपाड़ा निवासी संतलाल रामजी सरोज ने बताया कि वह 14 टायरा ट्रक का मालिक है, जोकि 31 जुलाई 2प25 को महोबा से कानपुर जा रहा था। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा गांव के पास ही ट्रक की वायरिंग जलने और डैशबोर्ड से धुआं निकलने पर वह ट्रक को वहीं पर खड़ा कर मिस्त्री की तलाश में जनपद मुख्यालय गया। जहां बारिश होने की वजह से मिस्त्री न मिला तो चालक लगभग 8 बजकर 30 मिनट बजे तक उसी स्थान पर वापस पहुंचा तो वहां ट्रक न देख उसके होश उड़ गए। जिसका खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं लग सका। जिसकी चोरी होने की शिकायत उसने खन्ना थाने में की और 14 अगस्त को एसपी को भी पत्राचार किया लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का सहारा लिया।

रविवार को खन्ना थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें