
महोबा। बुन्देलखण्ड के गौरव को बढाते हुये मूल रुप से महोबा निवासी सीआरपीएफ में डॉ. आर के मिश्रा,उप महानिरीक्षक (भोपाल) को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये नीमच (म.प्र.) में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा सीआरपीएफ के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. आर के मिश्रा प्रेस क्लब महोबा के अध्यक्ष संजय मिश्रा के बडे भाई है। उनकी इस उपलब्धि से जनपद सहित समूचे बुन्देलखण्ड में हर्ष की लहर दौड गई। इस अवसर पर उनके महोबा आवास पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है ।