महोबा : पत्नी की हत्या के आरोप में वांछित पति को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

महोबा। पत्नी की हत्या करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर महोबा में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके के तहत आज मुखबिर की निशानदेही पर अजनर थानाध्यक्ष सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्वयं की पत्नी की हत्या करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त जगदीश रैकवार पुत्र बैजनाथ रैकवार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा पनवाडी थाना अजनर महोबा को बेलाताल रोड पुरवा पनवाड़ी के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे