महोबा: पेंशनर्स ने पेयजल आपूर्ति ठेकेदार पर की कार्रवाई की मांग, CM को भेजा ज्ञापन

महोबा: शहर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कराने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन आज दर्जनों पेंशनरों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी न्यायिक महोबा सुखबीर सिंह यादव को सौंपा।

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बी.के. तिवारी के नेतृत्व एवं अध्यक्ष सुनील शर्मा की अगुवाई में आज लगभग दो दर्जन पदाधिकारियों जिनमें शिवकुमार त्रिपाठी कोषाध्यक्ष बसंतलाल गुप्ता लघु चंद नारायण अरजरिया नुसरत बाबू सेवानिवृत्त बिजली विभाग कर्मचारी संघ अरुण खरे जगदीश कुमार विष्णुचंद्र खरे, शहनाज, पुष्पा शर्मा, दीपशिखा, सत्यभामा, कमलेश शर्मा, संतोष सक्सेना, कल्लूराम, सुरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने डीएम चैंबर में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के समय ही जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के आने पर पेंशनर प्रतिनिधियों ने पेयजल आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग भी रखी।

पेंशनर्स का कहना है कि जल संस्थान एवं जल निगम के बीच आपसी तालमेल न होना जल आपूर्ति में प्रमुख बाधा का कारण है।

पेंशनरों ने 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त कार्मिकों का पेंशन पुनरीक्षण न होने, पेंशनरों को सामाजिक सरोकार की बैठकों की सूचना न दिए जाने तथा पत्रों के उत्तर न दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 23 सितंबर तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वे 24 सितंबर को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने सभी बिंदुओं पर न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:
मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध

         जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल