महोबा : चलती कार बनी आग का गोला, आठ लोग गंभीर रूप से झुलसे

महोबा। महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर तेईया गांव के पास बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

दरअसल राष्ट्रीय राज मार्ग पर चलती कार में धमाके के साथ ही जोरदार आग लग गई,नींद में बोझिल लोगों ने कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई, देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई।

कार सवार शादी समारोह से लौटकर मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद की ओर जा रहे थे कि सीमावर्ती तेईया गांव के पास ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस द्वारा कार सवार घायलों की मदद की और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया,जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, गंभीर रूप से झुलसे लोगों की स्थिति को देखते हुए 8 लोगों को मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ