
महोबा। भारत सरकार,उ.प्र.शासन एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में आज महोबा के वीरभूमि डिग्री कालेज महोबा में जिलाधिकारी महोबा, गजल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक,प्रबल प्रताप सिंह की मौजूदगी में जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों द्वारा सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल कराया गया।
मॉक ड्रिल के जरिए नागरिकों को युद्ध और आपात स्थिति के मद्देनजर नागरिको की सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु बचाव का प्रशिक्षण दिया गया l प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए वृहद स्तर पर विभिन्न आयामों को सम्मिलित करते हुए मॉक ड्रिल किया।
जिसमें सिविल पुलिस, PAC, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, फायर सर्विस, आपदा मित्र, भूतपूर्व सैनिक, विद्युत विभाग, चिकित्सकीय टीमों सहित कई संगठन और स्वयंसेवी समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…