महोबा में गांव से बाहर खुले शराब के ठेके, शराबियों की अभद्रता से महिलाएं परेशान

महोबा। एक अप्रैल से नए टेंडर के बाद खुली शराब की नई दुकान से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामवासियों द्वारा लगातार इसका विरोध भी किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि शराब की नई दुकानों को नियमानुसार नहीं खोला गया है। अस्पताल,स्कूल के पास नई दुकानों से महिलाओं ओर बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

तहसील कुलपहाड़ के ग्राम लमौरा के निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य उपकेंद्र अस्पताल लमौरा के बगल से शराब की दुकान को हटाकर 200 मीटर दूर किए जाने की मांग की है। ग्रामवासियों का कहना है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए महिलाएं जब अस्पताल आती हैं तो शराबी वही झूमते रहते हैं। कई बार शराबी महिलाओं से अभद्रता भी करने लगते है जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जैतपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री से दुकान हटवाने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर