महोबा : शराब के ठेके पर ओवररेट में बिक रही दारू, मिलावट की आशंका

महोबा। जिले में 55 बाली शराब की शीशी 60 में धड़ल्ले से बेची जा रही है। ठेकेदार के सेल्समैन बेखौफ होकर रात 10बजे के बाद भी 50 रु0 बढ़ाकर शराब बेच रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भुल्लन देवी के ठेके से शराब बिना किसी भय के बिकती नजर आ रही है। इस दुकान पर आवकारी के कौन से साहब मेहरबान हैं या किसका संरक्षण है शहर में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।

75 रुपये का लाल का क्वार्टर 90 में बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भ्रष्ट आबकारी विभाग के ऊपर सवाल खड़े कर रहा है कि किसकी शह पर ये अवैध धंधा पनप रहा है। ये जांच का विषय है।

लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग को जिलाप्रशासन का कोई भय नहीं है। गौर करने वाली बात ये है कि 55 र0 बाली शराब 50 में बेचने का बड़ी छूट का बैनर भी लगाए हुए है, जिससे लोगों को इस दुकान पर शक है। यहां केमिकल जैसी मिलावटखोरी भी हो रही है। नियमों को ताक पर रख कर बनाई जा रही शराब से यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।

आवकारी अधिकारी से जब इस मैटर पर बात करनी चाही तो कार्यदिवस के समय में भी उनका फोन बन्द आ रहा है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई