महोबा : देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए LIC के कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

महोबा : केंद्रीय ट्रेड यूनियनो एवं सहयोगी फेडरेशन के सहयोग से आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइस एसोसिएशन के आवाहन पर कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसिएशन के बैनर तले आज भारतीय जीवन निगम महोबा में सभी कर्मचारियों ने एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया।

यूनियन की प्रमुख मांग है कि केंद्र सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में परिवर्तन किया जाए, पब्लिक सेक्टर के विनिवेश की नीतियों में संशोधन किया जाए, NPS-UPS, आउटसोर्सिंग/ठेकेदारी प्रथा पर तत्काल रोक लगाई जाय तथा क्लास 3-4 में नई भर्ती शुरू हो एवं पुरानी पेंशन को बहाल किया जाय।

अपनी इन्हीं मांगो के समर्थन में शाखा महोबा के तृतीय एवं चतुर्थ संवर्ग के सभी कर्मचारी आज देशव्यापी हड़ताल में शामिल रहे सभी कर्मचारियों ने जोरदार तरीके से भारतीय जीवन बीमा कार्यालय गेट पर नारेबाजी की तथा कार्य बहिष्कार कर पूरे देश की गई हड़ताल को उचित ठहराया,तथा सरकार को चेताया और कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आगामी दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर शाखा सचिव सुरेश सोनी, शाखा अध्यक्ष तंजीम अख्तर, देवीदीन,कमलेश, अखिलेश , शिवाकांत, सचिन, राहुल, सौरभ, आशुतोष, सर्वेश, आकांक्षा, रेखा, जयप्रकाश, पीयूष, उमाकांत, प्रेमानंद, ऋषि सागर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें