
महोबा। राजा बुंदेला उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास बोर्ड अध्यक्ष बुन्देली सेना के नेतृत्व में विभिन्न सगठनों के साथ बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग हेतु गांव गांव पाँव पाँव यात्रा का तृतीय चरण 02 मई 2025 को स्वामी ब्रम्हानंद जी समाधि स्थल राठ से प्रारम्भ होकर प्रमुख पड़ाव बिहूनी, मुस्करा, निवादा, छानी, हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर, मौदहा, खन्ना, चरखारी, आगे काकुल,खरेला, चरखारी, पनवाड़ी, कुलपहाड़, श्रीनगर होते हुए यात्रा का समापन 15 मई 2025 को आल्हा चौक महोबा होना सुनिश्चित था
देश में युद्ध की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए जो हमारे जवान शहीद हुए है उनकी आत्मा की शान्ति हेतु गांव गांव पाँव पाँव यात्रा को अभी कबरई से ही यात्रा का विराम कर दिया है यह हम सभी कोर कमेटी ने निर्णय लिया बुंदेलखंड राज्य से इस समय राष्ट्र हित सर्वोपरि है जैसे ही देश में सामान्य स्तिथि का माहौल होगा उसके बाद यात्रा का पुनः प्रारम्भ किया जाएगा l
संयुक्त मोर्चा देश के यसस्वी प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी, रक्षा मंत्री जी, एवं अपने जवानो के साथ है सब लोग मिलकर देश के जवानों का मनोबल बढ़ाए।
राजा बुंदेला इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं l राजा बुंदेला ने नगर वासियों, ग्रामीणों को बुंदेलखंड राज्य की मांग का महत्व समझाते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के भविष्य की लड़ाई है। हम सभी ग्रामीणों को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है।
हमारे युवा रोजगार के लिए बुंदेलखंड छोड़ रहे है
उन्होंने जिले के बीहड़ क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में चिंता करते हुए कहा कि रोजगार के कम अवसर होने की वजह से लोग पलायन कर रहे है। अब डकैत नहीं बचे पर पेट की वजह से लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। झांसी स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई जाने वाली गाड़ियों को देखो कैसे हम लोग बोरी में अपना जीविका का समान भरकर नौकरी के लिए जाते है । कोई पल्लेदारी करता है , कोई फैक्ट्री में काम करता है तो कोई मजदूरी करता है । यह आर्थिक दृष्टि से भी गलत है कि एक प्रांत की 68% आबादी सिर्फ रोजगार के लिए अपना गृह छोड़कर जा रही है। सरकारें कब चेतेगी।अलग बुन्देलखण्ड बनेगा तभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। सात नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में होने के बाद भी बुन्देलखण्ड प्यासा है ।
बुन्देलखण्ड अलग राज्य जनता की मांग
राजा बुंदेला ने ग्रामीण क्षेत्र में संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां भी जा रहे है वहां लोग मजबूती के साथ कहते है कि बुंदेलखंड अलग राज्य होना चाहिए। भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया गया था इसे में हमारी बुंदेलखंडी अलग भाषा है , हमारा भी अलग राज्य होना चाहिए। हमारी संस्कृति अलग है और हमारे स्थानीय त्योहारों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान नहीं मिलना निराशाजनक है । टूटी सड़कों पर तंज कसते हुए बुंदेला ने कहा कि मुख्य मार्ग तो बन गए है पर असली बुन्देलखण्ड गांवों में बसता है और एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली सड़कें बदल स्थिति में जिससे रोजगार के अवसर विकसित करने का मौके ही नहीं बनता । अलग बुंदेलखंड बनेगा तो यह बदहाली दूर होगी
वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य अवश्य बनेगा। बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए मापदंड तय करेगा। वक्ताओ ने कहा कि अब उप्र का विभाजन होना ही चाहिए,बुंदेलखंड,पूर्वांचल और हरित प्रदेश राज्य का निर्माण बनना आवश्यक है।
पूर्व काल में बुंदेलखंड का दो राज्यों में विभाजन कर दिया गया। उसके बाद भी बुंदेलखंड अपने अस्तित्व को बचाये है।
यह गौरव और अस्तित्व बचा रहे इसके लिए बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा पृथक बुंदेलखंड के लिए गाँव-गाँव काम कर रही है। बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है। भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है। उन्होंने विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत किया। उन्होंने अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। यात्रा में नगर एवं ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रेस वार्ता के माध्यम से राजा बुंदेला ने सभी बुंदेलखंड वासियों से निवेदन किया देश के जवानो को आज हमारी आवश्यकता है हम सभी लोग मिलकर अपने जवानो के लिए ईश्वर से प्रार्थना करे हमारे जवानो का मनोबल बड़े प्रभु उनकी रक्षा करे उन्होंने कहा देश को ज़ब भी हमारी आवश्यकता हो संयुक्त मोर्चा सदैव तैयार है प्रेस वार्ता में राजा बुंदेला जी के साथ
विनोद पुरवार (समाजसेवी )तारा पाटकर (बुन्देली समाज )डा आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक) शिवम् चौहान सोनू (बुन्देली सेना) प्रताप बुंदेला (किसान नेता) भगीरथ नगाइज(जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल), कालका प्रसाद गुप्ता (जिलाध्यक्ष वैश्य समाज ) जगदीश शिवहरे (पूर्व प्रदेश संठन मंत्री व्यापार सभा )सोनू चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रामबीर सिंह, ग्या प्रसाद,राघव, दीपक हनु, शिवम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे