
Mahoba : करोड़ों के फसल बीमा घोटाले को लेकर पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने किसानों के समर्थन में बुलाई महापंचायत फसल बीमा घोटाले को लेकर किसानों में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। इसी मुद्दे पर पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने किसानों के साथ मिलकर एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनियों और अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिससे उन्हें उनके हक का लाभ नहीं मिल पाया।
पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने किसानों की आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से खुली बातचीत की और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से रखने की बात कही।
किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने एकजुट होकर न्याय की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप