चरखारी, महोबा। विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भइया ने अपने क्षेत्र के जिला अस्पताल का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्यावस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए विधायक जी ने अस्पताल की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में जांच की मशीनें बंद पाए जाने से विधायक जी भड़क गए। उन्होंने तुरंत अस्पताल के सीएमएस को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को एक हफ्ते के भीतर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का सख्त निर्देश भी दिया।
मौके पर मौजूद आशाराम, जो सीएमओ हैं, और पीके अग्रवाल, जो सीएमएस के पद पर कार्यरत हैं, को विधायक ने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई, मशीनों की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं में तेजी लाई जाए। विधायक बृजभूषण राजपूत की इस कड़ी कार्रवाई से अस्पताल में व्यवस्था सुधार की उम्मीद जगी है।
बृजभूषण राजपूत, जो चरखारी से विधायक हैं, अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर तीमारदारों ने विधायक की इस पहल की सराहना की है, वहीं अस्पताल में व्यवस्था सुधार की उम्मीद जगी है।