महोबा : निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महोबा। भारतीय मजदूर संघ की महोबा इकाई के द्वारा जिलाधिकारी महोबा को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें प्रदेश के सभी निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने का आरोप लगाया गया है।

इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि निजी स्कूलों में शासनादेश का पालन न कर उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वृद्धि, कमीशन की दुकानों से किताबें खरीदने सहित महंगे रेट पर यूनिफार्म खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर किया जा रहा है।

भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बुंदेलखंड क्षेत्र अति पिछड़ा होने की वजह से यहां अधिकांश लोग गरीब हैं और मजदूर वर्ग से आते हैं। उन पर अपने परिवार के भरन पोषण की बड़ी जिम्मेदारी होती है।

वहीं, ऊपर से स्कूलों के इस तानाशाही रवैये एवं लूट तन्त्र के कारण ये वर्ग मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों का आचरण न ही लोकतंत्र के हित में है और न ही राज्य कल्याणकारी है मजदूर संघ स्कूलों के इस रवैये की घोर निंदा करता है।

भारतीय मजदूर संघ ने शासनदेश संख्या–196/68–3–2020–2024/2018 का हवाला भी दिया जिसके अनुसार उन्होंने एक कमेटी गठन की माँग की है जिसके माध्यम से इन स्कूलों की जाँच कराई जाए तथा स्कूलों के जन विरोधी आचरण पर लगाम लगा कर कार्यवाही की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर