
Mahoba : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ट्रैक्टर और कार से बैटरियां चोरी की घटना सामने आई है, जहां पीड़ित ने गांव के ही एक युवक पर चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बैटरियां बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के गांव बुधवारा निवासी सुरेंद्र राजपूत ने पुलिस को शिकायती पत्र दे बताया कि उसे दामाद को 1 जनवरी को हरपालपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जाना था, जिसके लिए गाड़ी स्टार्ट की तो वह स्टार्ट नहीं हुई। देखा तो कार का बौनट खुला था और बैटरी गायब थी। पास में खड़े अन्य वाहनों की जांच की तो ट्रैक्टर और गेहूं काटने वाली मशीन से भी बैटरियां गायब थीं। कुल मिलाकर 4 बैटरियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
शनिवार को थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 4 बैटरियां वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।










