महोबा : कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग लापता

महोबा। शहर में कोचिंग के लिए घर से निकली 16 वर्षीय किशोरी अचानक से लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार, किशोरी कल दोपहर 3 बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिल रही है।

सीसीटीवी कैमरों में किशोरी को जाते हुए देखा गया है, जिससे उसकी लोकेशन का सुराग मिल रहा है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और घबराए हुए हैं। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी।

शहर कोतवाली में इस मामले में तहरीर दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजन और समुदाय में इस घटना को लेकर चिंता व्याप्त है और किशोरी की सकुशल तलाश के प्रयास जारी हैं।

उक्त प्रकरण में मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय ने बताया कि ग्राम सेना में परमलाल अहिरवार की उसके पड़ोसी से कहासुनी हो गई। जिसके चलते पड़ोसी ने वसुले से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। सीएचसी मोंठ में परमलाल को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त को विरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें