
महिंद्रा ने अपनी दमदार SUV Thar ROXX की कीमतों में बड़ी राहत दी है। पहले इस गाड़ी पर 48% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब 40% कर दिया गया है। टैक्स कम होने का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और थार ROXX अब पहले से ज्यादा किफायती दाम पर खरीदी जा सकेगी।
सरकार का फैसला और ऑटो कंपनियों का ऐलान
केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से छोटी कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% और बड़ी कारों पर 40% करने का ऐलान किया है। साथ ही सेस पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। महिंद्रा ने कहा है कि टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को तुरंत दिया जाएगा।
कितनी होगी बचत?
- थार ROXX के टॉप स्पेक वेरिएंट पर अब ग्राहक को करीब ₹1.43 लाख तक की छूट मिलेगी।
- टैक्स कम होने से SUV की ऑन-रोड कीमत में सीधी राहत मिलेगी।
सेफ्टी और फीचर्स
थार ROXX को प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है:
- 6 एयरबैग्स
- Electronic Stability Control (ESC)
- 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स
- ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)
- ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB)
- लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट
- 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
- TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम)
- ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD)
इंजन ऑप्शन्स और परफॉर्मेंस
महिंद्रा थार ROXX में दो दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं:
- 2.2 लीटर डीजल इंजन – 6-स्पीड मैन्युअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4×4 ड्राइव ऑप्शन के साथ।
- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन – 6-स्पीड मैन्युअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, RWD और 4×4 विकल्पों के साथ (वैरिएंट के अनुसार)।
इससे ग्राहक अपनी ज़रूरत और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से सही वेरिएंट चुन सकते हैं।
टैक्स कटौती और शानदार फीचर्स की वजह से महिंद्रा थार ROXX अब उन ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है, जो दमदार और हाई-टेक SUV की तलाश में हैं।