माही विज ने जय भानुशाली से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 5 करोड़ एलिमनी और बच्चों को लेकर कही बड़ी बात

Mumbai : टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री माही विज और अभिनेता जय भानुशाली के तलाक की खबरों पर अब खुद माही ने खुलकर अपनी बात रखी है। तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उठे सवालों, बच्चों की परवरिश और 5 करोड़ रुपये की एलिमनी जैसी चर्चाओं पर माही ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए स्थिति साफ की है। हालांकि, उनकी सफाई के बावजूद कुछ लोग लगातार आलोचना कर रहे हैं।

माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में आपसी सहमति से तलाक लेने की पुष्टि की थी। दोनों ने स्पष्ट किया कि वे अलग जरूर हुए हैं, लेकिन दोस्त बने रहेंगे और अपने बच्चों की जिम्मेदारी मिलकर निभाएंगे। तलाक की घोषणा के बाद माही को सोशल मीडिया पर कई तरह के ताने और नफरत भरे कमेंट्स झेलने पड़े, जिस पर अब उन्होंने शांत और सकारात्मक अंदाज में जवाब दिया है।

‘कोई ड्रामा नहीं, शांति से लिया फैसला’
अपने नए व्लॉग में माही ने कहा कि उनके और जय के बीच किसी तरह का ड्रामा या झगड़ा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, हां, मेरा और जय का तलाक हो गया है, लेकिन हम दोस्त रहेंगे। हम दोनों को शांति पसंद है, गंदगी और लड़ाई नहीं। आपसी सहमति से हमने यह फैसला लिया कि अलग रास्ते अपनाना हमारे लिए बेहतर होगा।

नफरत करने वालों को दिया करारा जवाब
माही ने उन लोगों को भी जवाब दिया, जो बच्चों को लेकर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि उनके पास बच्चों की देखभाल के लिए सभी संसाधन हैं और जय भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटे हैं।
माही ने कहा, लोग पूछ रहे हैं कि हमने बच्चे क्यों गोद लिए। हमारा बैंक अकाउंट खाली नहीं है। जय भी जिम्मेदार पिता है। हमारे तीनों बच्चे पहले की तरह खुशहाल जिंदगी जीते रहेंगे।

5 करोड़ एलिमनी की अफवाहों पर सफाई
एलिमनी को लेकर चल रही चर्चाओं पर माही ने साफ शब्दों में कहा कि यह पूरी तरह गलत है।
उन्होंने कहा, ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं कि मैंने 5 करोड़ रुपये एलिमनी ली है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने अपने रिश्ते को सम्मान और शांति के साथ खत्म किया है।

बच्चों के लिए मिसाल बनना चाहती हैं माही
माही का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे यह सीखें कि रिश्ते खत्म होने पर भी इंसानियत और सम्मान बनाए रखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, हमारे बच्चे हम पर गर्व करेंगे कि हमने लड़ाई-झगड़े और कोर्ट-कचहरी के बजाय शांति से यह फैसला लिया। शांति से बढ़कर कुछ भी जरूरी नहीं होता।

बराबर निभाएंगे जिम्मेदारी
बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर माही ने दो टूक कहा कि जय और वह दोनों बराबर जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा, हम दोनों अपने बच्चों से बराबर प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। यह सवाल ही नहीं उठता कि कौन जिम्मेदारी लेगा और कौन नहीं।

फैसले का सम्मान करने की अपील
माही ने अंत में फैंस और लोगों से अपील की कि वे उनकी निजी जिंदगी और फैसले का सम्मान करें।
उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं, मेरे बच्चे ठीक हैं और जय भी अपना फर्ज निभा रहे हैं। हमने आपसी सम्मान से यह फैसला लिया है।

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने माही के इस व्लॉग पर नाराजगी जताई और तीखी प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन माही का साफ संदेश है कि उनका फैसला सोच-समझकर, बच्चों की भलाई और मानसिक शांति को ध्यान में रखकर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें