Mahhi Vij–Jay Bhanushali Separation: 15 साल बाद अलग हुए माही विज और जय भानुशाली, बोले‘बच्चों के लिए हमेशा एक परिवार रहें

Mumbai : टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और चर्चित कपल्स में शामिल रहे माही विज और जय भानुशाली ने अपनी शादी को लेकर एक अहम और भावनात्मक फैसला लिया है। करीब 15 साल की शादी और लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का एलान किया है। इस खबर ने जहां फैंस को चौंकाया है, वहीं दोनों का परिपक्व और सकारात्मक रवैया लोगों का दिल भी जीत रहा है।

माही और जय ने साफ किया है कि उनका यह फैसला किसी विवाद, मतभेद या नकारात्मकता का नतीजा नहीं है, बल्कि शांति, सम्मान और समझदारी के साथ लिया गया एक सोच-समझकर किया गया निर्णय है।

सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक लेकिन सुलझा हुआ बयान

दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक जैसा संयुक्त बयान साझा किया। इस नोट में उन्होंने अपने अलग होने की पुष्टि करते हुए लिखा कि जिंदगी के इस मोड़ पर उन्होंने अलग रास्ते चुनने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे पति-पत्नी के रूप में भले साथ न रहें, लेकिन सम्मान, दोस्ती और सहयोग हमेशा बना रहेगा।

बयान में उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले में कोई ‘विलेन’ नहीं है और न ही किसी तरह की कड़वाहट। उन्होंने फैंस और मीडिया से अपील की कि इसे किसी ड्रामे या विवाद की तरह न देखा जाए, बल्कि एक परिपक्व और व्यक्तिगत निर्णय के रूप में समझा जाए।

‘बच्चे हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं’

इस पूरे ऐलान का सबसे भावुक और मजबूत पक्ष उनके तीनों बच्चों को लेकर रहा। माही और जय ने बताया कि उनकी बायोलॉजिकल बेटी तारा, और गोद लिए गए बच्चे खुशी और राजवीर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेंगे।

दोनों ने कहा कि वे बच्चों के लिए न सिर्फ जिम्मेदार माता-पिता बने रहेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त भी रहेंगे। बच्चों की परवरिश, सुरक्षा और खुशी के लिए वे हर फैसला मिलकर लेंगे।

कब से चल रही थीं अलगाव की अटकलें?

पिछले कुछ महीनों से माही और जय के रिश्ते को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। फैंस ने नोटिस किया था कि दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करना कम कर दिया था। उनके लोकप्रिय फैमिली व्लॉग्स भी काफी समय से नजर नहीं आ रहे थे।

जून 2024 के बाद दोनों का कोई बड़ा फैमिली कोलैब सामने नहीं आया। हालांकि अगस्त में बेटी तारा के जन्मदिन पर वे साथ नजर आए थे, लेकिन फैंस को वहां भी दोनों के बीच पहले जैसी नजदीकी दिखाई नहीं दी।

एक खूबसूरत लव स्टोरी, जिसने सालों तक दिल जीते

माही विज और जय भानुशाली की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही है। डेटिंग के बाद दोनों ने 2010 में एक निजी समारोह में शादी की थी। शादी के बाद यह जोड़ी रियलिटी शोज, अवॉर्ड फंक्शन्स और सोशल मीडिया पर अक्सर साथ नजर आती रही।

दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के करियर को सपोर्ट किया और लंबे समय तक ‘परफेक्ट कपल’ की मिसाल माने जाते रहे।

सम्मान के साथ अलग, जिम्मेदारी के साथ साथ

जहां अलगाव की खबरें अक्सर विवादों और आरोपों से जुड़ी होती हैं, वहीं माही विज और जय भानुशाली का यह फैसला एक परिपक्व, संवेदनशील और इंस्पायरिंग उदाहरण बनकर सामने आया है जहां रिश्ते भले बदल गए हों, लेकिन जिम्मेदारी, सम्मान और परिवार की अहमियत बरकरार है।

फैंस अब भी यही दुआ कर रहे हैं कि दोनों अपने-अपने नए सफर में खुश रहें और बच्चों के लिए हमेशा एक मजबूत सहारा बने रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें