महेश जोशी का मिला सुसाइड नोट : लिखा….’मैं अपनी इच्छा से कर रहा हूँ आत्महत्या’ ; जानिए पूरा मामला

लालकुआं : लालकुआं तहसील की गलियों में सोमवार की शाम भारी सन्नाटा और गम का माहौल था। बबूर गुमटी के महेश जोशी, जो हर सुख-दुःख में समाज के लिए खड़े रहते थे, अब हमेशा के लिए दुनिया से चला गए। महेश सिर्फ़ एक प्रॉपर्टी डीलर नहीं बल्कि समाज के लिए समर्पित व्यक्ति माने जाते थे। बरेली के श्री राम मूर्ति अस्पताल में अंतिम सांस लेने के बाद उनकी जेब से बरामद सुसाइड नोट की पंक्तियों ने पूरे इलाके को झकझोर दिया।

शाम लगभग पांच बजे, जब महेश का शव लालकुआं कोतवाली पहुंचा, तो वहां मौजूद लोगों का गुस्सा और पीड़ा दोनों उभर आए। परिजन बेसुध थे, जबकि ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए आक्रोश में थे। उन्होंने शव को कोतवाली के गेट पर रख दिया और नारे लगाए—“महेश को न्याय दो, दोषियों को गिरफ्तार करो।” भीड़ ने पुलिस और आरोपी पटवारी के खिलाफ नारों के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया।

पुलिस अधिकारी, विधायक और मजिस्ट्रेट समझाने आए, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के बिना वे नहीं हटेंगे। रात करीब नौ बजे मोबाइल स्क्रीन पर पटवारी पूजा रानी से पूछताछ का वीडियो दिखाया गया। इसके बाद कोतवाली परिसर में आक्रोश कम हुआ और ग्रामीणों ने शव उठाया। फिर भी दिलों में सवाल और पीड़ा कायम रही।

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि छह ग्रामीणों की शिकायत पर वह लालकुआं कोतवाली पहुंचे और वार्ता कर उन्हें समझाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पटवारी को मुख्यालय से अटैच किया गया है। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है, और जांच में संलिप्तता पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

सुसाइड नोट में लिखा था—“पूजा रानी ने मुझे परेशान किया… मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूँ। इसमें मेरे घर या बाहर वाले का कोई कसूर नहीं है। मेरे मरने के बाद इंसाफ दिला देना।” यह वही पंक्तियां हैं जो मृतक महेश जोशी की जेब से मिलीं। पूरे इलाके में लोग यही कह रहे हैं कि मरने वाला हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसे न्याय दिलाकर ही उसकी याद और क़द्र की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें