Mahatma Gandhi Jayanti : राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी 156वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Mahatma Gandhi Jayanti : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली के राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।

इससे पहले, नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “गांधी जयंती, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने मानव इतिहास की दिशा बदलने वाले आदर्श प्रस्तुत किए। उन्होंने दिखाया कि साहस और सादगी कैसे महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं।”

उन्होंने महात्मा गांधी की व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा, “वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अभिन्न साधन मानते थे। हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने संकल्प में उनके मार्ग का अनुसरण करते रहेंगे।”

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर इंदौर के दो व्यापारियों से पूछताछ, चाइना कनेक्शन भी आया सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें