औरंगजेब की जमकर तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी बुरे फंसे, एकनाथ शिंदे की मांग पर fIR दर्ज

ढाणे : महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के एक बयान ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। अबू आजमी ने मुग़ल सम्राट औरंगजेब की जमकर तारीफ करते हुए उसे एक उत्तम प्रशासक बताया, जिससे राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सपा विधायक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। शिंदे ने यह बयान सोमवार को दिया, जिससे मामला और भी गर्मा गया।

इसके बाद लोकसभा सांसद नरेश म्हस्के ने अबू आजमी के बयान पर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनके शब्दों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। नरेश म्हस्के की शिकायत के आधार पर अबू आजमी के खिलाफ ठाणे में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। यह कदम शिंदे के राजनीतिक गढ़ में उठाया गया है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन