महाराष्ट्र : पुणे में सोनोग्राफी डॉक्टर पॉजिटिव,144 गर्भवती महिलाएं क्वारेंटाइन, राजस्थान में मिले 25 नए संक्रमित

मुंबई । पुणे जिले के शिरुर में एक सोनोग्राफी डॉक्टर को कोरोना होने से उनके संपर्क में आई 144 गर्भवती महिलाओं को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। शिरुर जिला परिषद के विशेष कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा कि आशा वर्कर इस डॉक्टर के संपर्क में आई अन्य गर्भवती महिलाओं की तलाश कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार पुणे जिले की शिरुर तहसील में स्थित शिक्रापुर में सोनोग्राफी सेंटर चलाने वाले डॉक्टर को तकलीफ होने लगी थी। इसलिए डॉक्टर की कोरोना जांच की गई और जांच रिपोर्ट में डॉक्टर को कोरोना होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद बुधवार को ही डॉक्टर के परिवार वालों की भी कोरोना जांच की गई और पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी भगवान पवार ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर में पिछले पांच दिनों में जांच के लिए 34 गांव की 144 गर्भवती महिलाओं को ढ़ूढक़र उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इस सोनोग्राफी सेंटर में आई अन्य गर्भवती महिलाओं की तलाश आशा वर्कर कर रही हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

राजस्थान में मिले 25 नए कोरोना संक्रमित, अब प्रदेश में 1101 मरीज

जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 12 घंटों में 25 नए मरीजों का पता चला है। इनमें भी सर्वाधिक 11 रोगी टोंक में मिले, जबकि जोधपुर में 10, झुंझुनूं में दो तथा बीकानेर व अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला। साथ ही गुरुवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1101 तक पहुंच गई है।

जयपुर व कोटा में कोरोना से बुधवार को दो अधेड़ महिलाओं ने दम तोड़ दिया था। अब तक राजस्थान मे कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर के बाद प्रदेश में कोरोना के लिहाज से जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक व कोटा सर्वाधिक संवेदनशील बने हुए हैं। इन शहरों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार गुरुवार सुबह तक जयपुर में 483, जोधपुर में 115, कोटा में 84, टोंक में 71 व बांसवाड़ा में 59 कोरोना रोगी है। इसके अलावा बीकानेर व झुंझुनूं में 35-35, जैसलमेर में 30, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर व नागौर में 7-7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है।

प्रदेश में अब तक 37 हजार 860 नमूनों में से 1101 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 31 हजार 902 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 4 हजार 857 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1101 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1045 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 54 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है। प्रदेश में अब तक 157 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से नेगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 82 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें