
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक नई किताब का विमोचन किया और उसमें अपने विचार व्यक्त करते हुए शरद पवार और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thaceray) का धन्यवाद किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये दोनों नेता उनके वैचारिक विरोधी हैं, लेकिन वे उनके दुश्मन नहीं हैं।
फडणवीस ने कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) एक बड़े दिल वाले और अनुभवी नेता हैं, और वह उद्धव ठाकरे के प्रति आभारी हैं। इसके साथ ही, ठाकरे ने अपनी किताब में फडणवीस को एक अध्ययनशील और भरोसेमंद नेता करार दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने 55वें जन्मदिन पर एक विशेष ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन किया, जिसे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में प्रस्तुत किया। इस पुस्तक में ठाकरे और पवार द्वारा उनके कार्य के प्रति उनके समर्थन और उत्साह का उल्लेख किया गया है। इस दौरान, फडणवीस ने इन नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे उनके वैचारिक मतभेदों के बावजूद उनका सम्मान करते हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए नागपुर में, फडणवीस ने कहा कि हम विचारधारा में भले ही अलग हों, लेकिन हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं। शरद पवार एक विशाल हृदय और अनुभवी नेता हैं, जिनकी तारीफ करने में मुझे कोई संकोच नहीं। पवार (84) ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि जब वह फडणवीस को देखते हैं, तो उन्हें उस समय की याद आती है जब वह 1978 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। उस वक्त वह सिर्फ 38 वर्ष के थे और राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पवार ने अपने लेख में, अपनी शारीरिक बनावट की तुलना फडणवीस से की और कहा, “बड़ी कद-काठी होने का मतलब यह नहीं कि मेहनत करने की क्षमता कम हो। मुझे आश्चर्य होता है कि वह कैसे इतनी मेहनत करते रहते हैं।”
वहीं, ठाकरे ने अपने लेख में फडणवीस को एक परिश्रमी और वफादार नेता बताया, जिन्होंने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि फडणवीस के पास राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने का अवसर है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े : धनबाद में बड़ा हादसा : जमुनिया में धंसा अवैध कोयला खदान, 9 मजदूरों की मौत