
Mumbai : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित कुडाल जिला न्यायालय ने राज्य के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे को बड़ा झटका दिया है। न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई लंबे समय से न्यायालय में पेश न होने और बार-बार गैरहाजिर रहने के चलते की गई है। मंत्री राणे के साथ न्यायालय ने भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और प्रसाद लाड के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।
यह मामला 26 जून 2021 का है, जब सिंधुदुर्ग जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुडाल पुलिस स्टेशन में नितेश राणे और 42 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले की सुनवाई बुधवार को कुडाल जिला न्यायालय में हुई, लेकिन नितेश राणे, प्रवीण दरेकर और प्रसाद लाड न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए थे। यह इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान भी अनुपस्थित रहे थे। सुनवाई के दौरान राणे के वकील ने इन तीनों को अनुपस्थित रहने पर माफीनामा पेश किया था, लेकिन न्यायालय ने इस माफीनामे को खारिज कर दिया और तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का वारंट जारी किया है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे













