जो नितिन गडकरी से हारा था चुनाव वह नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड निकला, फहीम खान गिरफ्तार

Nagpur Violence : नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शमीम खान पर आरोप है कि उसने अपने भड़काऊ भाषण के माध्यम से सोमवार को नागपुर में हिंसा भड़काई थी। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 21 मार्च तक कस्टडी में भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि शमीम खान की भूमिका हिंसा के मामले में महत्वपूर्ण थी और वह मुख्य आरोपी है। 38 वर्षीय फहीम शमीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर शहर अध्यक्ष है। शमीम खान ने 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। वह नागपुर के संजय बाग कॉलोनी, यशोधरा नगर का रहने वाला है।

सोमवार को नागपुर में भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और शमीम खान को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस ने दावा किया कि शमीम खान के भड़काऊ भाषण के कारण ही इलाके में हिंसा फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए शमीम खान को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब शमीम खान से पूछताछ कर रही है और इस हिंसा में अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई