महाराष्ट्र चुनाव: विनोद तावड़े ने राहुल गांधी-सुप्रिया सुले से मांगे पांच करोड़

महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए मतदान समाप्त होने से पहले कैश फॉर वोट का मामला फिर गरमा गया। बहुजनविखास अघाड़ी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर होटल में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया था। इस मामले में आज भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी और सुप्रिया सुले से पांच करोड़ रुपये मांगे हैं।

भाजपा महासचिव ने कहा, “राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने मुझ पर 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया, जबकि मेरे पास से कोई पैसे नहीं मिले। इसलिए अब राहुल गांधी और सुप्रिया सुले को मुझे 5 करोड़ रुपए देना चाहिए।”

विनोद तावड़े के खिलाफ कैश फॉर वोट के आरोप का खंडन करते हुए हितेंद्र ठाकुर ने इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया। उन्होंने बहुजनविकास अघाडी को घटना का वीडियो जारी करने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि घटना के समय विनोद तावड़े मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के होटल में मौैजूद थे। जबकि घटनास्थल पर केवल बीवीए के ही कार्यकर्ती मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें