
महाराष्ट्र में आज महायुती के लिए बड़ा दिन है। महायुती के तीन नेता शपथ ग्रहण करेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले देवेंद्र फडणवीस आज सुबह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।
तीसरी बार सीएम का ताज पहनेंगे फडणवीस
बता दें कि गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार ताज पहनेंगे। आज महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर फडणवीस शपथ ग्रहण करेंगे। उनकेे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे। शपथग्रहण में फिल्म स्टार्स, उद्योगपति और लाडकी बहना के लाभार्थियों को भी न्योता दिया गया है।
शिंदे का शपथ लेना अभी तय नहीं
शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस के साथ अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। हालांकि अभी एकनाथ शिंदे की ओर से डिप्टी सीएम पद के लिए आज शपथ लेने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एक दिन पहले बुधवार को उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि अभी शपथ लेने में काफी वक्त है वह बाद में बता देंगे। उनके बयान के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे का शपथ लेने में संस्पेंस बना हुआ है।