महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती के बीच महायुती के सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। अभी तक माना जा रहा था कि महायुती में मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने सीएम उम्मीदवार को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने अपनी ओर से स्पष्ट कर दिया है कि गठबंधन के वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे और उन्हें वो मान्य होगा।
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद को लेकर कहा, “कोई विवाद नहीं है। अमित शाह ने पहले ही कहा था सीएम चुनाव के बाद तय होगा।वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे।”
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, “सभी साधु संतों का आशीर्वाद मिला। एकनाथ शिंदे, अजित पवार समेत सभी छोटी पार्टियों की एकजुटता की जीत है। अमित शाह, राजनाथ, नड्डा, भूपेन्द्र यादव, गडकरी, पीयूष गोयल का आभार मार्गदर्शन के लिए। हमारे नेताओं ने सिर्फ बीजेपी की नहीं बल्कि सभी दोस्तों की सीट पर काम किया जिससे ये जीत मिली। मैं आधुनिक अभिमन्यू हूं, जो चक्रव्यूह भेदना जानता है और मैंने भेदा है।”