महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार

Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार कल होगा। नागपुर के राजभवन में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 21, शिवसेना के 12 और राकांपा के 10 विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। संभावित मंत्रियों को फडणवीस फोन कर इसकी जानकारी देने वाले हैं।

महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राकांपा के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। बताया गया है कि इन तीनों सहयोगी दलों के बीच विभागों को लेकर सहमति बन गई है। भाजपा के पास प्रमुख रूप से गृह और वित्त विभाग, शिंदे समूह के पास नगर विकास और राजस्व विभाग और राकांपा के पास गृह निर्माण और पीडब्ल्यूडी विभाग रहेंगे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि सूची को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया गया है। वहां से सहमति मिलने पर मंत्रिमंडल में स्थान पाने वालों को सूचित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन शुरू होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories