महाराष्ट्र विस चुनाव :  288 सीटों पर वोटिंग आज, सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम, 4136 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का होगा फैसला

नई दिल्ली। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में आज (बुधवार) विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में महायुति और महाविकास आघाड़ी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंद गुट) और अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं। वहीं, महाविकास आघाडी में कांग्रेस, उद्धव की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी-एसपी हैं। राज्य की 288 सीटों पर कुल 4136 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 3771 पुरुष, 363 महिला और दो थर्ड जेंडर के प्रत्याशी शामिल हैं। सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान पूरा होने के ठीक बाद करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

महायुति की ओर से बीजेपी ने 149, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना 81 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं।

अपडेटेड वोटर लिस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में करीब 9.7 करोड़ (97 मिलियन) मतदाता हैं। इसमें 4.97 करोड़ पुरुष मतदाता और 4.66 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में 6031 थर्ड जेंडर वोटर हैं। वहीं, 1.85 करोड़ युवा मतदाता (आयु 18-29 वर्ष) हैं, जिनमें 20.93 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता (आयु 18-19 वर्ष) शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सुरक्षा ड्यूटी पर 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वोटिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुख्ते इंतजाम किए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, पांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 20 पुलिस उपायुक्त, 83 सहायक पुलिस आयुक्त, 2,000 से अधिक अन्य पुलिस अधिकारी और 25,000 कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में 52,789 स्थानों पर कुल 1,00,186 मतदान केंद्र हैं। जिस पर बुधवार सुबह से ही वोटिंग शुरू हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल