महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन किया दाखिल, कहा ‘हमारा एकमात्र लक्ष्य…’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार दोपहर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “मुझ पर भरोसा जताने और छठी बार टिकट देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि लोग मुझे आशीर्वाद देंगे। महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्यों के साथ, हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे… हमारा एकमात्र लक्ष्य है – हमने महाराष्ट्र को जो गति दी है, उसकी जरूरत है कि महायुति सरकार फिर से सत्ता में आए।” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु