Maharajganj: दुर्घटना में घायल युवक इलाज के दौरान मौत

Maharajganj: नगर पंचायत पनियरा निवासी विक्रम पुत्र रुदल उम्र लगभग 24 वर्ष जो मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए उसकी इलाज के दौरान गोरखपुर एक हॉस्पिटल में शनिवार को देर रात्रि में मौत हो गई जिसका मेडिकल कालेज गोरखपुर में पोस्टमार्टम हो रहा है।

उल्लेखनीय है विक्रम पुत्र रुदल जून माह में एक शादी समारोह में मोटरसाइकिल से गया था घर वापस आते समय रास्ते मे एक चार पहिया वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसका इलाज गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था । मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था । उससे छोटा भाई सिम्स एक दुकान पर कार्य करता है सबसे छोटा भाई मोनू पड़ता है।

मृतक के पिता रुदल उम्र लगभग 45 वर्ष जो अपने घ्याल बेटे को देखने गोरखपुर गए थे घर वापस लौटते समय वह घर नही पहुचे कही गायब हो गए जिन्हें परिजन तलाश कर रहे थे कि गुलहरिया थाना अंतर्गत 23 जून को उनका शव मिला था । एक ही परिवार में दो सप्ताह के अंदर दो मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें