
पनियरा, महराजगंज। पाकिस्तान विरोधी व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने से नाराज़ एक समुदाय के कुछ युवकों ने नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नं सात राम-जानकी नगर में एक युवक को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। उसे आनन फानन में पीएचसी पनियरा लाया गया। जहां गंभीर चोट के कारण उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना से अफरातफरी मच गई और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना सुन मौके पर पुलिस पहुंची और गांव से कुछ लोगों को लेकर थाने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार रजौड़ा खुर्द निवासी 22 वर्षीय दुर्विजय यादव नगर पंचायत पनियरा के उक्त वार्ड में अपने फूफा के यहां रहता है। उसने पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान विरोधी व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था। जो एक समुदाय के कुछ युवकों को नागवार लगा। मंगलवार को उसी वार्ड के दो युवकों ने उसे मैसेज करके हॉकी खेलने के लिए गांव से बाहर बुलाया। जहां पहले से कुछ युवक खड़े थे सभी युवक मिल कर उसे एक खेत में ले जा कर मारने पीटने लगे।
घटना देख वहां के कुछ लोग मौके पर दौड़े तो सभी युवक फरार हो गये। घायल युवक की सारी बात सुनकर लोग आक्रोशित होने लगे और वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ हटाया और गांव से कुछ लोगों को लेकर थाने वापस आई। मामले में घायल युवक ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/