
महराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बड़वार के वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर निवासी एक युवक सोमवार को छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर निवासी सोनू पासवान पुत्र जगदीश उम्र लगभग 24 वर्ष सोमवार को अपने घर की छत पर किसी कार्य से गया था। इसी बीच उसे चक्कर आया और वह लड़खड़ा कर नीचे गिर पड़ा। जमीन पर गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दर्द से कराहने लगा।
मामले की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज कराने के लिए पनियरा स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था। उसकी दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। मौत की सूचना पर गांव के मनीष गुप्ता, दिलीप उर्फ पिंटू सहित तमाम लोग मृतक के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया। देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल