Maharajganj : भवन निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, करंट लगने से मौत

Siswa Bazaar, Maharajganj : सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चिउटहा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब भवन निर्माण कार्य के दौरान लोहे का सरिया मकान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिउटहा पुलिस चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गांव निवासी सम्भु प्रसाद उर्फ बंगाली दादा के निर्माणाधीन मकान में शिवेंद्र पांडेय (30 वर्ष), निवासी चिउटहा मजदूरी का कार्य कर रहा था। दोपहर के समय वह सरिया सीधा कर रहा था, तभी असावधानीवश सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सट गया। तेज करंट लगने से शिवेंद्र बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा।

घटना को देखकर मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल शिवेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर मिलते ही शिवेंद्र के घर में कोहराम मच गया। पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बताया गया कि शिवेंद्र दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में चिउटहा चौकी प्रभारी अनुराग प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें