
Chowk Bazaar, Maharajganj : मछली चोरी के विवाद को लेकर मंगलवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवाराजा टोला डिबनी में दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला ने दूसरी महिला का कान दांत से काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की महिलाओं को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरवाराजा टोला डिबनी निवासी माधुरी पत्नी गणेश ने पुलिस चौकी बागापार में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार करीब 11 बजे गांव की ही लाइची पत्नी श्रवण, चुलबुली और काजल पुत्री लाइची ने मछली चोरी के विवाद को लेकर रास्ते में रोककर उन पर हमला किया। आरोप है कि लाइची ने दांत से उनके कान को काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
माधुरी ने बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपित महिलाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर, लाइची पत्नी श्रवण को भी कान में हल्की चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की महिलाओं को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी










