
परतावल, महराजगंज। रविवार को गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बसहिया खुर्द गांव के पास, सुबह करीब 6 बजे के आसपास सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला पूनम यादव पत्नी चैयतू यादव निवासी बसहिया खुर्द की मौत हो गई।
महिला सड़क किनारे से बाईं तरफ खड़ी थी, तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डिजायर कार ने पीछे से उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन थोड़ी दूर जाने पर कार का टायर फट गया, जिसके कारण वह पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने चालक एवं कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के पति चैतू यादव सऊदी अरब में रहकर नौकरी करते हैं। पूनम अपने पीछे दो बच्चे, आर्यन (14) और आर्यश (10), को छोड़ गई हैं।
घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा, अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : ‘टाइम पर आया करो…’, बैंक मैनेजर ने टोका तो गार्ड ने तान दी राइफल; धक्का मारा व थप्पड़ मारे












