महराजगंज : जमीनी विवाद में घायल महिला की मौत, परिजनों ने आरोपी के घर के सामने दफनाया शव

भास्कर ब्यूरो
पनियरा, महराजगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां के तरकुलहिया टोला पर जमीनी विवाद में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत होने तथा उसके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को गांव लाकर आरोपी के दरवाजे के सामने गड्ढा खोदकर उसके अंदर डाल दिया है। मृतका के पुत्र राजकुमार व बेटी प्रमिला ने शव का दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय मांगा है। घटना सुनकर मौके पर पुलिस पहुंची है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा है।

उक्त टोला निवासिनी 50 वर्षीया मनरावती देवी की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कुछ माह पूर्व मारपीट में लगी चोट के कारण मौत हुई। शव को गांव में लाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर दस माह पूर्व उसके पट्टीदार ने मारपीट कर मनरावती को घायल कर दिया था, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। जिसका कई अस्पतालों में इलाज हुआ। परिजनों का आरोप है कि मारपीट में लगी चोट के कारण घाव कैंसर में तब्दील हो गया, जिस कारण उसे कैंसर हो गया। उसका इलाज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में चल रहा था, जिसकी शनिवार की शाम मौत हो गई। परिजन शव को गांव पर लाए और मारपीट के कारण चोट लगने और उसी से कैंसर होने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम की मांग की।

मृतका की बेटी प्रमिला व बेटे राजकुमार का आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण उनके परिवार को न्याय नहीं मिला। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के पहले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें