महराजगंज : कंबाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, पति घायल

चौक बाजार, महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार टोला लखनपुर में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, अनवर का लड़का सलमान कुछ दिन पूर्व मुंबई कमाने गया था। अपने माता पिता को फोन कर बताया कि मैं घर आ रहा हूं। महराजगंज बस स्टेशन पहुंचने वाला हूं। इतने में माता पिता दोनों एक साथ अपने मोटरसाइकिल से महराजगंज जा रहे थे कि समय करीब आठ बजे जैसे ही कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित पेट्रोलपंप के समीप ही पहुंचे की सड़क हादसे के शिकार हो गए।

इस घटना में अनवर अली पुत्र इशाक व पत्नी सदीखून निशा (36 वर्ष) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने सदीखून निशा को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि घायल पति अनवर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा हैं। घटना की सूचना चिकित्सकों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल अपने सहयोगियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कंबाइन चालक मशीन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। गाँव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस सम्बन्ध में बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि इस घटना में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है जिला अस्पताल से पुलिस को इस घटना की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो घटना स्थल से कंबाइन मशीन गायब है। जांच पड़ताल किया जा रहा हैं। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया हैं।

यह भी पढ़े : नाबालिग नोंच रहा था शरीर, बच्ची चीखती रही… प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून! फर्ऱुखाबाद में चचेरे भाई की गंदी करतूत!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें