
महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूरपार की एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
पीड़िता मंशा देवी,पत्नी जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम सूरपार थाना पुरन्दरपुर थाने ने तहरीर देकर आरोप लगाई है कि उसके पति ने गाली-गलौज करते हुए लात, मुक्कों और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके साथ ही उसे धमकी दी कि घर से भाग जा नहीं तो जान से मार दूंगा।”
पीड़िता पत्नी का कहना है कि वह लगातार घरेलू हिंसा और प्रताड़ना झेल रही है।उस ने जान को भी खतरा का आरोप लगाई है।इस संबंध में पुरन्दरपुर पुलिस ने पीड़िता पत्नी मंशा देवी के तहरीर पर आरोपी पति पर IPC की धारा 115 (2) 351(3) , व 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने कहा पीड़िता पत्नी के तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/