Maharajganj : बृजमनगंज में साप्ताहिक बाजार विवाद, नपं ने काटे दुकानों के चालान

Brijmanganj, Maharajganj : नगर पंचायत बृजमनगंज के साप्ताहिक बाजार के दिन भी नगर पंचायत कर्मियों ने भारी पुलिस बल के साथ साप्ताहिक बाजार में लगी सब्जी और फल की कई दुकानों का चालान काट दिया। बताते चलें कि पूर्व में नपं द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था कि सभी सब्जी और फल की दुकानें वेंडिंग जोन में ही लगेंगी। वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर स्थित नई सब्जी मंडी वेंडिंग जोन में करीब 10 दिन पहले दुकानों को स्थानांतरित कर दिया गया था।

वेंडिंग जोन में पर्याप्त संख्या में ग्राहक न पहुंचने के कारण सब्जी और फल व्यापारियों का धंधा चौपट होता जा रहा था। ऐसे में कुछ दुकानदारों को समझ नहीं आ रहा था कि उनका व्यवसाय कैसे चलेगा। रविवार को नपं क्षेत्र में वर्षों से लग रहे साप्ताहिक बाजार में वेंडिंग जोन में पहले से शिफ्ट की गई कई दुकानों ने दुकानें लगा ली थीं। ऐसे में नपं कर्मियों ने भारी पुलिस बल के साथ लगभग 5 दुकानों का चालान काट दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें