
सिंदुरिया, महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही टोला पिपरिया में, ग्राम सभा के मुख्य सड़क पर नहर का पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की है, नहीं तो किसी ठोस निर्णय लेने के लिए भी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है।
निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही टोला पिपरिया के ग्रामीण इंद्रजीत, दिनेश गुप्ता, मंजेश, जबुल, तबारक, हरीश, ऋषिकेश आदि ने बताया कि निचलौल-चिउटहां मुख्य मार्ग से ग्राम सभा में जाने वाली मुख्य मार्ग पर नाली के रास्ते नहर का पानी आ जाने से पूरा जलजमाव हो गया है। नतीजा, किसी भी ग्रामीण का आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर नहर का पानी लगा भी रहता है, और अगर थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो जिंदगी और भी नरक बन जाती है।
इसके संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय रहते संबंधित अधिकारी ने हमें इस समस्या से निजात नहीं दिलाई, तो वे जल्द ही किसी ठोस निर्णय के लिए बाध्य होंगे। इसका सभी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।